जानिए – गोल्ड चढ़ा या सिल्वर में आई गिरावट ?

नई दिल्ली(एजेंसी): अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद डॉलर में आई कमजोरी ने ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम बढ़ा दिए. घरेलू मार्केट में इसका असर दिखा और गोल्ड और सिल्वर के दाम में उछाल दिखी. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अब एक नई रफ्तार दिख सकती है. लिहाजा गोल्ड और सिल्वर के दाम एक बार फिर जोर पकड़ सकते हैं.

इस बीच एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.16 फीसदी यानी 82 रुपये बढ़ कर 52,249 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर के दाम 0.90 फीसदी यानी 587 रुपये बढ़ कर 65,922 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए.

अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में सोमवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 52,192 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर 52,425 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर बिका.

शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 791 रुपये चढ़ कर 51,717 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं चांदी 2,147 रुपये चढ़ कर 64,578 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजार में गोल्ड को कमजोर डॉलर की वजह से बढ़त हासिल हुई .

अमेरिका में जो बाइडेन की जीत ने भी गोल्ड के दाम में इजाफा किया. स्पॉट गोल्ड में 0.1 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 1,953.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 1,960.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 18 सितंबर के बाद यह इसकी कीमत का सर्वोच्च स्तर था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी चढ़कर 1,955.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इधर, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.63 फीसदी बढ़ कर 1260.30 टन पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में चांदी 0.5 फीसदी चढ़ कर 25.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Related Articles