जस्टिस एस ए बोबडे बने देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली (एजेंसी). मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट के बाद आज जस्टिस एस ए बोबडे ने देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जस्टिस बोबडे ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी मां के पैर छूर आशीर्वाद लिया.

इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद हॉल में मौजूद सभी ने ताली बजाकर जस्टिस बोबडे को बधाई दी. उन्होंने अपनी तरफ से हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद दिया.

निर्वतमान सीजेआई रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर को जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी. जस्टिस बोबडे इस समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं.

जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल, 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री ली, 21 साल की वकालत के बाद 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने. 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने, जस्टस बोबडे देश के 47वें चीफ जस्टिस बनेंगे. जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा.

Related Articles