जम्मू कश्मीर : सुरक्षा बलों ने लश्कर के शीर्ष कमांडर सहित 3 को मार गिराया

श्रीनगर (एजेंसी) जम्मू कश्मीर  (Jammu Kashmir) : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। शनिवार तड़के मारे गए दोनों आतंकियों के शव और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e Taiba) से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया कि किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले 19 फरवरी को पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में 3 आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें :

Jio ने पेश किया नया प्लान, जाने क्या-क्या मिलेगा इसमें

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस को संगम बिजबेहरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने रात को तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें ढेर कर दिया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी नवीद भट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट कौमोर (कश्मीर) के रहने वाले थे। फुरकान लश्कर का शीर्ष कमांडर था।

यह भी देखें :

रायपुर : खमतराई में बिल्डिंग गिरी, देखें विडियो

कश्मीर में इस हफ्ते सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पहले 19 फरवरी को पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में 3 आतंकी मारे गए थे। वे अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन से जुड़े थे। इनमें शामिल जहांगीर रफी वानी पहले त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन का सेकंड कमांड था। वह इसी साल जनवरी में गजवत हिंद में आया था। ये आतंकी लंबे वक्त से लोगों को मारने और धमकाने की घटनाओं में शामिल थे।

यह भी पढ़ें :

हनुमान जी को पसंद हैं पान का बीड़ा, जाने कैसे अर्पित करें, कैसे बनाये

Related Articles

Comments are closed.