जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में अबतक दो आतंकी के मारे गए हैं। उधर एनकाउंटर शुरू होते ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। गुरुवार दोपहर सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो आतंकी को मार गिराया है। दोनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में असलहे और गोला बारूद बरामद किया गया है।

इलाके में आतंकियों को तलाशने के लिए ऑपरेशन लगातार जारी है। एक सूचना के आधार पर सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), 23 पैरा, सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों द्वारा जिले के पिंजूरा इलाके के गुगलूरा गांव में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने वार्निंग शॉट्स दागे। इसके कुछ समय बाद आतंकियों की ओर से भी फायरिंग की गई।

इस बीच इलाके में मुठभेड़ की खबर फैलने के साथ ही युवाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कासो में खलल डालने के लिए सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया। इन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और पेलेट गन का इस्तेमाल किया।

Related Articles