जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला, एक SPO और CRPF के दो जवान शहीद

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक सीनियर पोलिस ऑफिसर (SPO) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों समेत तीन सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए हैं. आतंकियों ने ये हमला बारामुला के क्रेरी इलाके में किया है.

आज सुबह आतंकवादियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में CRPF और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी पर कुछ राउंड फायर किए थे. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को आतंकियों ने नौगाम इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं, 12 अगस्त को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था.

Related Articles