जम्मू-कश्मीरः आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में गांदरबल में जवानों ने एक आतंकी मार गिराया

नई दिल्ली (एजेंसी)। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सेना ने इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने आतंकियों से समर्पण करने की अपील की है। बावजूद इसके आतंकी फायरिंग कर रहे हैं जिस पर सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं सेना की ओर से चलाया गया ऑपरेशन अभी जारी है।

इससे पहले मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में ही शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाकर एक आतंकी को मार गिराया था।

Related Articles