जब लड़के की शादी में गर्लफ्रेंड पहुंच गयी बारात लेकर

सुल्तानपुर (एजेंसी)। अभी तक जितनी शादियां होती हैं उसमें दूल्हा बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचता है और फिर शादी होती है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई हो। लेकिन ऐसा हुआ है यूपी के सुल्तानपुर में जहां युवती बारात लेकर लेकर लड़के के घर पहुंच गई।

यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली एक युवती को जैसे ही पता चला कि उसके प्रेमी की कहीं और शादी तय हो गई है वो बैंड-बाजा और बारात लेकर 55 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर में लड़के के घर पहुंच गई और शादी की जिद्द पर अड़ गई। लड़के के घरवालों ने इस शादी का विरोध किया तो लड़की ने ऐलान कर दिया कि वो बारात लेकर आई है तो शादी करके ही जाएगी।

लड़के के घर वालों ने बारात लेकर लड़की के आने पर सामाजिक परंपरा और जाति-बिरादरी का हवाला दिया लेकिन लड़की वापस जाने को तैयार नहीं हुई। फिर गांववालों के दबाव में लड़के के परिजनों को भी शादी की हामी भरनी पड़ी।

लड़की की जिद्द के आगे लड़के वालों को झुकना पड़ा और फिर हंसी मजाक और गाने-बजाने के साथ धूमधाम से उसकी शादी लड़के से करा दी गई। इस अनूठी शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने।

जो युवती बारात लेकर पहुंची थी उसका नाम किरण बताया जा रहा है जबकि लड़के का नाम रामेश्वर है। अब दोनों शादी के बाद पति-पत्नी के तौर पर रह रहे हैं।

Related Articles