जबलपुर: कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी सुविधाओं की मॉनिटरिंग, 27 करोड़ रूपए खर्च कर रहा निगम

जबलपुर (एजेंसी)। जबलपुर में जनता से जुडी सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने जा रहा है। जिससे न केवल पूरे शहर पर जहां नजर रखी जा सकेगी, बल्कि जनता को मिलने वाली सुविधाओं की भी निगरानी की जा सकेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए जा रहे इस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को बनाने में नगर निगम 27 करोड़ रूपये खर्च कर रहा है।

जिसके लिए जहां हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधाएं तेज़ी से जुटाई जा रही है। वही इस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक विशाल वीडियो वॉल लगाई गई है। जिसके जरिये नागरिक सेवाओं की निगरानी की जाएगी। साथ ही सेंटर के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के अलावा कठौन्दा से होने वाले विद्युत उत्पादन, नगर निगम के वाहनों की रियल टाइम ट्रेकिंग सहित स्मार्ट स्कूलों के वीडियो कंटेंट्स की फीडिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से संबंधित वीडियो फीडिंग का काम किया जायेगा वही आने वाने समय में सेंटर के माध्यम से पुलिस सहायता और 108 एम्बुलेंस सुविधाएं मुहैया कराने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। महापौर ने इस सेंटर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।

Related Articles