ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
1. संतान प्राप्ति का मार्ग होगा सुगम: यदि विवाह के कई वर्षो के पश्चात भी संतान की प्राप्ति नहीं हुई है तो जन्माष्टमी की रात्रि निराहार रहकर केसर और कस्तुरी युक्त गाय के दूध से बाल गोपाल की प्रतिमा का अभिषेक करें। संतान गोपाल मंत्र का पठन करें या इस मंत्र का जाप करें:
मंत्र:
कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी।
नन्दगोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:॥
प्रत्येक गुरुवार को इस प्रक्रिया को दोहरायें। लाभ होगा।
“ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय”
मंत्र का जाप नित्य करें।
2. शीघ्र विवाह हेतु: विवाह में यदि देरी हो रही है और बाधा भी है तो हरे वस्त्र पहने हुए राधा कृष्ण की एक तस्वीर अपने पूजा स्थान में लगायें। जन्माष्टमी की रात्रि से इस मंत्र का जाप प्रारम्भ करें:
मंत्र:
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नम:।
मंत्र का जाप प्रतिदिन करें।
3. कर्ज से मिलेगी मुक्ति : ऋण मुक्ति के लिये जन्माष्टमी की रात्रि भगवान का पूजन और श्रृंगार करें और एक तेल का दीपक पीपल के पेड के नीचे रख दें। घर वापस आ कर आठ कौडियों को पीले वस्त्र में बान्ध दें और प्रतिदिन उसे सीधे हाथ में रख कर
मंत्र,
‘ह्रीं श्रीं श्रीयै नम:’
का जाप करें। गुरु वार को भगवान के दर्शन करें।
4. रोजगार संबंधी समस्या का होगा समाधान : रोजगार सम्बन्धी समस्या के लिये जन्मष्टमी की रात्रि गोपाल सहस्रनाम का पाठ करते हुए भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें। तत्पश्चात प्रत्येक गुरुवार को भगवान के दर्शन कर पीले पुष्प अर्पित करें।