छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी जारी
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgrh) शासन ने 2 IAS अधिकारिओं के प्रभार में बदलाव किया हैं. 1 IFS अफसर की सेवा वापस फारेस्ट को लौटा दी हैं. साथ ही 2IPS अधिकारिओं का तबादला भी किया हैं. भारतीय वन सेवा के अधिकारी विवेक आचार्य जो संचालक, रोजगार एवं प्रशिक्षण थे, इनकी सेवा वन विभाग को वापस कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : पुलिस विभाग में दर्जनों अधिकारीयों का तबादला, देखें आदेश
IPS अधिकारी डी. के. गर्ग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर से सेनानी, 19वीं वाहनी छसबल जगदलपुर भेजा गया हैं. तो सुनील शर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से नगर पुलिस अधीक्षक, आजाद चौक रायपुर बनाया गया हैं.
यह भी पढ़ें :
SBI क्लर्क पद के लिए प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड
2 IAS अधिकारीयों में हिमशिखर गुप्ता को पंजीयक, सहकारी संस्थाएं बनाया गह हैं. पुष्पेंद्र सिंह मीणा को संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त जार्ज दिया गया हैं. इससे पहले वो सिर्फ संचालक प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ें :
IND vs NZ : 5 विकेट से जीत के साथ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप
हिमशिखर गुप्ता के चार्ज लेने के बाद 2004 बैच के IAS धनंजय देवागन को पंजीयक सहकारी संस्थाएं के एडिश्नल चार्ज से रिलिव हो जायेंगे. धनंजय देवांगन के पास अब सिर्फ सचिव कृषि विभाग का चार्ज रहेगा.
संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पहले विवेक आचार्य के पास थी, जिनकी सेवा वन विभाग को लौटा दी गयी है. पुष्पेंद्र मीणा को संचालक तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास अभिकरण के सीईओ के साथ संचालक रोजगार का चार्ज दिया गया है. देखें आदेश :-
यह भी देखें :
अभिनेत्री आयशा शर्मा फिर हुई ट्रोल, बहन नेहा के साथ किया बोल्ड फोटोशूट, फैंस कर रहे पसंद
देखें आदेश :-
यह भी पढ़ें :
दिल्ली : आप और केजरीवाल की हैट्रिक तय, भाजपा की बची लाज, कांग्रेस का सफाया
Comments are closed.