छतीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. क्लास 10वीं के 73.62% और क्लास 12वीं के 78.59% स्टूडेंट्स हुए पास. राज्य स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हाईस्कूल हायरसेकण्ड्री और हायरसेकण्ड्री वोकेशनल परीक्षा के नतीजे एक साथ छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये हैं. ये रिजल्ट सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किये गए.
वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने कक्षा 10वीं , 12वीं और 12वीं वोकेशनल परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपने रिजल्ट बोर्ड द्वारा बताई गई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ये वेबसाइटस नीचे दी गई है.
nic.in
cg.nic.in
इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं में 3,92,163 स्टूडेंट्स और कक्षा 12वीं में 2,77,563 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से 26 मार्च 2020 के बीच में होने के लिए शेड्यूल था, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ये परीक्षाएं बीच में रोक देनी पड़ी थी. बाद में बोर्ड ने इन परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया था.
ऑफिशियल साईट डाउन के बाद अब सभी स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट https://results.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं. तुरंत देखें यहाँ अपने रिजल्ट.
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 2019 की परीक्षा के रिजल्ट की अगर हम बात करें तो इस साल की परीक्षा में 10वीं और 12वीं क्लास के कुल लगभग 6 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें से 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 68% और 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 78.43% बच्चों ने सफलता पाई थी. जहाँ निशा पटेल ने 93.33% अंकों के साथ 10वीं क्लास की परीक्षा को टॉप किया था वहीँ 12वीं क्लास की इस परीक्षा को 97.40% अंकों के साथ योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 2019 की यह परीक्षा 01 मार्च से लेकर 29 मार्च तक कराई थी.
सबसे पहले छात्र अपने एंड्राइड मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cnic.in या results.cg.nic.in पर जाकर इसे ओपन करें.
साईट ओपन होने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपनी कक्षा के रिजल्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद छात्र रोल नंबर वाले खाने में अपना रोल नंबर इंटर करें.
रोल नंबर इंटर करते ही आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
छात्र स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर ले लें.