रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फ़िल्म अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) और राज्य शासन के जरिये कलेक्टर को नोटिस जारी किया है. दरअसल अमीर खान ने बढ़ती असहिष्णुता के चलते देश छोड़ने की बात कही थी. आमीर खान ने कहा था कि असहिष्णुता के कारण ये देश रहने लायक नहीं है, इसलिए मैं और मेरी पत्नी ये देश छोड़ कर जाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : सुब्रत साहू बने मुख्यमंत्री के एसीएस, गौरव को पंचायत विभाग
मामले में अधिवक्ता अमियकान्त दीवान ने रायपुर निवासी दीपक दीवान की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. इससे पहले उन्होंने निचली अदालत में आमिर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन निचली अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में मामले को चुनौती दी थी. मामले में सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता मतीन सिद्दकी ने पैरवी की. जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच ने मामले में आमिर खान और राज्य शासन के जरिये कलेक्टर को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें :-