छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया निर्देश

रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई शुरू होने के पहले सभी विधायकों के लिए ये व्यवस्था की है। हालांकि विधानसभा सत्र के पहले भी ये प्रावधान किया गया था कि सभी विधायकों की कोरोना टेस्ट कराया जाये, लेकिन विधायकों ने जांच से इंकार कर दिया था, लेकिन कल विधानसभा में मौजूद एक IAS अफसर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब फिर से विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना जांच के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें:

सोने के दाम बढ़ें, चांदी की चमक में भी हुआ इजाफा, जाने क्या हैं आज में भाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले आसंदी से कहा कि “सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि उनके लिए कोरोना जांच की व्यवस्था कक्ष क्रमांक-3 में की गयी है, सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार कोरोना जांच करा सकते हैं, पत्रकारों के लिए कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गयी है, जो सदस्य मीडिया को अपनी बाइट देना चाहते हैं, वो जा सकते हैं”.

यह भी पढ़ें:

SSR Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर AIIMS ने उठाए सवाल, कहा- ‘हत्या के एंगल से जांच हो’

Related Articles