छत्तीसगढ़ विधानसभा : विपक्ष ने भी शांति से सूना राज्यपाल को, सत्ता पक्ष ने कसा तंज
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा में बजट सत्र (Budget Session 2020) की शुरूआत आज से हो गई. बजट सत्र की शुरूआत राज्य गीत अरपा पैरी की धार के गायन से हुई. जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, विपक्ष ने भी राज्यपाल का अभिभाषण शांति पूर्वक सूना जिस पर सता पक्ष ने तंज भी कसा. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस दौरान सरकार के काम काज को विस्तृत रूप से अपने अभिभाषण में जगह दी. छत्तीसगढ़ राज्य की पांचवीं विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। आप लोगों ने छत्तीसगढ़ विधान सभा को आदर्श परंपराओं और अनुपम कार्यप्रणाली का गढ़ बनाया है इसके लिए मैं आप सभी को साधुवाद देती हूं। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि नये वर्ष 2020 में भी आप लोग जनता के नुमाइंदे के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी लगन और निष्ठा से करते हुए जनता के सपनों को पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें :
शाहीन बाग : आज भी नहीं हो सका फैसला, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 को
राज्यपाल ने कहा कि यह बड़े ही गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर वर्षभर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरूआत 2 अक्टूबर 2019 को विशेष सत्र के आयोजन के साथ हुई। एक साल पहले बस्तर के बहुत से आदिवासी परिवारों की जिंदगी आपराधिक प्रकरणों के कारण बेहद कष्ट में थी। मेरी सरकार ने इसके लिए जस्टिस ए. के. पटनायक की अध्यक्षता में एक समिति गठित की, जिसकी सिफारिश पर निर्दोष आदिवासियों को प्रकरण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो उनके लिए बहुत बड़ी आर्थिक और सामाजिक राहत भी है। बस्तर में लोहण्डीगुड़ा, आदिवासियों को न्याय दिलाने का प्रतीक बन गया है। इससे जल-जंगल-जमीन पर उनके अधिकार को रेखांकित करने में मेरी सरकार सफल हुई है।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : रायपुर में जीएसटी की बड़ी कार्यवाही, बड़ी टैक्स लाएबिलिटी निकलने की संभावना
राज्यपाल अनुसुईया उईके ने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश में 15 हजार से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जा रही है, गौरेला पेंड्रा जिला बनाया गया है, 65 लाख परिवारों को PDS के तहत 35 किलो खाद्यान उपलब्ध कराया गया है। भाषण के दौरान ही कांग्रेस के सदस्य अमितेश शुक्ला ने कहा कि विपक्ष शांति से राज्यपाल का भाषण सुन रहा है इसलिए उनका आभार, इतना सुनते ही विपक्षी सदस्य मुस्कुराने लगे। उन्होने कहा कि सरकार ने एससीएसटी आरक्षण को बढ़ाने का कार्य किया है, सरकार आदर्श पुनर्वास कानून का पालन करने पर गंभीर है। सरकार ने नरवा गरवा घुरवा योजना चलाई है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें :
डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत
Comments are closed.