छत्तीसगढ़ में जर्दा गुटखा बेचने पर होगी सख्त कार्यवाही : गृह मंत्री

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश में जर्दा युक्त गुटखा बेचने पर सख्त कार्यवाही हो सकती है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस बात के संकेत दिए हैं. प्रदेश को नशे की लत से बचाने प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही हैं. हाल ही में भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में हुक्काबार को पूर्णत बंद करने और 50 शराब दुकाने बंद करने का फैसला लिया गया हैं.

यह भी देखें :

सारा अली खान का नागिन धुन पर रैंप वाक मचा रहा धूम, देखें विडियो

अब प्रदेश सरकार गुटखा पर भी शख्त होने वाली है. जर्दायुक्त गुटखा पर प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं इसे जड़ से ख़त्म करने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamrdhwaj Sahu) ने कड़ा रूख अपनाने की बात कही है.उनका मानना है की जिस तरह से युवा पीढ़ी जिनमें युवतिया भी शामिल है वो नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं, इसे  देखते हुए हुक्काबार को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें :

रायपुर : कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर

उसी तरह अब जर्दा गुटखा पर भी पूर्ण तरह से नकेल कसी जाएगी. साहू ने कहा  कि प्रदेश में नशा और सट्टा पर नकेल कसने पर फोकस किया जा रहा है जिसपर कड़ाई से रोक लगाने का काम सरकार करेगी.

यह भी पढ़ें :

महाशिवरात्रि 2020 : क्या हैं व्रत का विधान और कथा

Related Articles