छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 9 लाख से अधिक हुए ठीक, आज 2840 नए संक्रमित


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से आज 4961 हुए ठीक, 67 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज कुल 2840 नए मरीज मिले हैं. वहीं 67 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 4961 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 46932 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 140 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

मिलिंद सोमन ने रायपुर में एक महिला से सेल्फी के बदले जाने क्या करने कहा, की लोगों के पसीने छूट गए देखें वीडियो..

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 2840 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 140, धमतरी से 110, बलौदाबाजर से 140, रायगढ़ से 168, कोरबा से 143, जांजगीर-चांपा से 155, मुंगेली से 157, सरगुजा से 260, कोरिया से 152, सूरजपुर से 222, बलरामपुर से 151, जशपुर से 170, बस्तर से 125 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : विदेशी शराब दुकान भी 1 जून से खोलने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 4961 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 67 लोगों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

सोने चांदी के दाम में गिरावट, जाने आज का भाव

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 965208 हो चुकी हैं. 905361 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 46932 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 63402 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर पुलिस की मुहिम MASK_UP_RAIPUR में अविरल समाचार ने दिया साथ

Related Articles