छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 20 हजार के पास, आज शाम तक 768 मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 7274 एक्टिव मरीज   

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से संक्रमित अब तक कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब 19459 पहुंच गई हैं.  आज शाम तक रायपुर जिले में 253 सहित प्रदेश में 768 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 266 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 8 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 7274 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:

50 लाख कोरोना वैक्सीन खरीदेगी सरकार, सबसे पहले इन्हें लगाया जाएगा टीका

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 768 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 253, दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53, कांकेर से 49, जांजगीर-चांपा से 37, रायगढ़ से 33, बस्तर से 26, कोरिया से 25, बिलासपुर से 23, धमतरी से 19, गरियाबंद से 14, कोंडागांव से 11, बलौदाबाजार से 9, सरगुजा से 20, महासमुंद, कोरबा से 8-8, बालोद दंतेवाडा से 7-7, जशपुर, बीजापुर से 6-6, कबीरधाम से 5, नारायणपुर से 4, बेमेतरा से 3, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर से 2-2, मुंगेली से 1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें:

जियो फाइबर : एक अरब डॉलर का निवेश कर सकता है सऊदी अरब का पीआईएफ

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 266 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे राजनांदगाव से 19, बालोद से 23, रायपुर से 67, महासमुंद से 22, रायगढ़ से 42, जांजगीर से 16, सरगुजा से 23, नारायणपुर से 13 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:     

मानसरोवर झील के पास मिसाइल तैनाती की तैयारी में चीन

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब 19459 हो चुकी हैं. 12005 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 7274 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 8 लोगों की मृत्यु हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

एसबीआई ATM से बिना कार्ड के सुरक्षित रूप से पैसे निकाल सकते हैं खाताधारक

Related Articles