छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 298 नए मरीजों की पहचान, 221 हुए ठीक, 7 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 8309 मरीज हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के  मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज शाम तक 298 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 118 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 221 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 7 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2935 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

T20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में : ICC

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh)के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 298 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार, नारायणपुर से 9-9, महासमुंद से 6सूरजपुर, जशपुर, सुकमा से 5-5, जांजगीर-चांपा, बस्तर से 4-4, कोरिया, गरियाबंद से 3-3, बालोद, बेमेतरा,दंतेवाडा से 2-2, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं. वहीं आज कुल 7 मरीजों की मौत हुई हैं. जिसमे 5 पुरुष, एक महिला और एक 5 माह का बच्चा शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :

ओवैसी को शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का करारा जवाब- ‘राम मंदिर पर चुप रहो या पाकिस्तान जाओ’

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 221 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 13, राजनांदगांव से 15, रायपुर से 79, बिलासपुर से 29, बस्तर से 19, बीजापुर से 23 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :

रेलवे ने बंद की अंग्रेजों के जमाने की व्यवस्था, वरिष्ठ अधिकारियों को अब नहीं मिलेंगे ‘बंगला चपरासी’

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार से अधिक 11328 हो चुकी हैं. 8309 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 2935 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 7 लोगों की मृत्यु हुई हैं.  

यह भी पढ़ें

सप्रे मैदान और दानी स्कुल को लेकर दायर याचिका ख़ारिज, अब सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी

Related Articles