छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 245 नए मरीजों की पहचान, 228 हुए ठीक, 2 मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के  मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज शाम तक 245 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 88 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 228 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 2 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2646 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ा, जाने क्या होगी छुट, किस पे होगी पाबंदी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम तक जिन 245 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 88, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 50, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 5, बेमेतरा, कबीरधाम से 4-4, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बस्तर, कांकेर से 2-2, रायगढ़, बालोद, सरगुजा से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं. जिला रायपुर, और बिलासपुर जिले से कुल 2 मरीजों की मौत हुई हैं. जिसमे 1 पुरुष और एक महिला हैं.  

यह भी पढ़ें :

दिल बेचारा ने अपने नाम किए हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सुशांत पर फैंस ने बरसाया दिल खोलकर प्यार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 228 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 21, बालोद से 9, बेमेतरा से 7, कबीरधाम से 2, रायपुर से 87, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 5, महासमुंद से 6, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 16, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 13, सरगुजा से 2, सूरजपुर 7, बलरामपुर से 1, दंतेवाडा 14, कांकेर से 19 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

बैंक ऑफ बड़ौदा में अब घर बैठे खुल जाएगा खाता, जानें ‘इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट’ के बारे में

प्रदेश में अब तक कुल 5172 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 2646 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं 7863 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं आज 2 लोगों की मृत्यु हुई हैं.  

यह भी पढ़ें :

ICC ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच और कौन कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा

Related Articles