छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 338 नए मरीजों की पहचान, 180 हुए ठीक, 2 मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 4567 मरीज हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के  मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज 338 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 164 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 180 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 2 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2128 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू, सस्ते में मिल सकतें हैं ?

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को जिन 338 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 164,राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव एवं कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर, सरगुजा से 9-9, सूरजपुर से 8, जांजगीर-चांपा  से 6, जशपुर से 3, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाडा से 2-2, महासमुंद, गरियाबंद से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं. इसके साथ ही आज जिला बलौदाबाजार से 30 वर्षीय एक महिला और रायपुर निवासी 33 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :

गोल्ड की नई ऊंचाई – घर बैठे कैसे करोड़ों भारतीयों की बढ़ गई दौलत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 180 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 35, बालोद से 2, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 8, रायपुर से 63, जांजगीर-चांपा 20, मुंगेली से 9, सरगुजा से 9, कोरिया से 6, कांकेर से 15, नारायणपुर से 12 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी, 1 नवंबर से होंगे शिक्षा विभाग में शामिल

प्रदेश में अब तक कुल 4567 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 2128 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं 6731 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं आज 2 लोगों की मृत्यु हुई हैं.  

यह भी पढ़ें :

Dil Bechara की रिलीज़ से पहले रिया चक्रवर्ती ने Sushant के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, ‘मैं जानती हूं, तुम मेरे साथ हो’

 

Related Articles