छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 118 मरीज हुए ठीक, 84 नए मरीजों की पहचान

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 118 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 619 हैं.  प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2062 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ मौसम : अगले 48 घंटे में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को जिन 84 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे राजनांदगांव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर 9, कवर्धा से 8, दुर्ग से 7, गरियाबंद 6, रायपुर 5, बलौदाबाजर से 4, जांजगीर 3, कांकेर से 2, बलरामपुर, दंतेवाडा, नारायणपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

Apple लॉन्च कर सकता है iPhone 12 के 4G मॉडल, जानें- कितने सस्ते होंगे दाम

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 118 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 5, राजनांदगांव से 63, रायपुर 2, गरियाबंद 3, रायगढ़ से 5, कोरबा 11, जांजगीर 13, मुंगेली 2, जशपुर 2, कोंडागांव 1, सुकमा 3, कांकेर, नारायणपुर 4-4 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 2062 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 619 एक्टिव मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में गोबर पर राजनीति गरमाई, रुचिर के बाद अब विनोद ने अजय के साथ संघ को लिया आड़े हाथ 

Related Articles