रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 148 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 71 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 756 हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के अब तक कुल 1099 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
हम सैनिकों का बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है: राजनाथ सिंह
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को जिन 71 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 25, जांजगीर 10, बलौदाबाजर 8, रायगढ़ से 5, बेमेतरा, कोरबा, गरियाबंद, महासमुंद से 4-4, जशपुर 3, दुर्ग से 2, राजनांदगांव, मुंगेली से 1-1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
सोने-चांदी में आज तेजी आई या मंदी? जानिए क्या है ताजा अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 148 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 1, राजनांदगांव से 1, बेमेतरा 2, कवर्धा 1, रायपुर 5, बलौदाबाजार 5, बिलासपुर 45, रायगढ़ से 1, कोरबा 25, जांजगीर 31, मुंगेली 21, सरगुजा 1, कोरिया 3, बलरामपुर 1, जशपुर 1, कांकेर से 4 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
CGPSC में निकली है भर्ती फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के 178 पदों पर करें आवेदन,अंतिम तारीख 15 जुलाई
प्रदेश में अब तक कुल 1099 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा कमी आई हैं. अब 756 मर्जों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :