छत्तीसगढ़ में कोरोना, रायपुर, दुर्ग में घटी मरीजों की संख्या, जाने आज के आंकड़े

 छत्तीसगढ़ में कोरोना आज 15804 नए संक्रमित, 251 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आंकड़ों में पिछले कुछ दिनों से कमी नजर आई हैं. राजधानी रायपुर और दुर्ग में पिछले 5 दिनों से मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही हैं. हालाकि मौत के आंकड़े कम नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज भी कुल 15804 नए मरीज मिले हैं. वहीं 251 की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना संक्रमण में भाप : जाने कैसे और कब ले, क्या होगा फायदा

छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 15003 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 117910 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1414, दुर्ग जिले से 1496 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में आज हुए कुल टेस्ट की संख्या 61006 हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना : इस जेल में मिले डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 15804 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1414, दुर्ग से 1496, राजनांदगांव से 720, बालोद से 385, बेमेतरा से 249, कबीरधाम 512, धमतरी से 391, बलौदाबाजर से 840, महासमुंद से 585, गरियाबंद से 417, बिलासपुर से 1337, रायगढ़ से 1196, कोरबा से 1043, जांजगीर-चांपा से 1043, मुंगेली से 758, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 209, सरगुजा से 499, कोरिया से 411, सूरजपुर से 477, बलरामपुर से 365, जशपुर से 470, बस्तर से 193, कोंडागांव 195, कांकेर से 421मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल में भाजपा का वोट शेयर 30 फीसदी बढ़ा, मगर सरकार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 15003 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 251 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 48 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वैक्सीन : भारत बायोटेक ने भी कम किये ‘कोवैक्सीन’ के दाम, जाने अब कितने में ?

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 713706 हो चुकी हैं. 587484 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 117910 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

टेलीग्राम (Telegram) यूजर्स के लिए खुशखबरी, जाने क्या

Related Articles