छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज 4509 नए संक्रमित, 31074 एक्टिव केस
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार जारी हैं. रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक मरीज मिले हैं. इसके साथ ही दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ सहित आज प्रदेश मे कुल 4509 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 5406 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 31074 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 957 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 4 मौते हुई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम तक जिन 4509 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 957, दुर्ग से 710, राजनांदगांव से 337, बिलासपुर से 168, रायगढ़ से 197, कोरबा से 165, जांजगीर-चांपा से 321 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
अनन्या पांडे (Ananya Panday), रेड बिकिनी में ढा रहीं कहर, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 5406 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 19 मौत हुई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100218 हो चुकी हैं. 1055398 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 31074 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 45626 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
4509 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5406 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/o3iMsFznlg
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 24, 2022
Comments are closed.