छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर में सर्वाधिक सहित दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में कहर जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज 5476 नए संक्रमित, 27425 एक्टिव केस

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर आज भी प्रदेश के प्रमुख जिलों में जारी हैं. रायपुर जिले में आज फिर सर्वाधिक मरीज मिलने के साथ ही, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ सहित आज प्रदेश मे कुल 5476 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 1933 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 27425 मरीजों का इलाज जारी हैं.

यह भी पढ़ें :

कोवाक्सिन से कोरोना का ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट निष्क्रिय : भारत बायोटेक

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम तक जिन 5476  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1785, दुर्ग से 800, राजनांदगांव से 214, बिलासपुर से 418, रायगढ़ से 348, कोरबा से 403, जांजगीर-चांपा से 321, सरगुजा 221, जशपुर से 279 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार मे आज भी तेजी का रुख कायम

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 1933 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 4 मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :

आयकर रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ी, पढ़ें पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दस लाख से अधिक 1038060 हो चुकी हैं. 997008 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 27425 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 59218 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :

Jio और Airtel दे रहे ये धमाकेदार प्लान, जाने क्या हैं इसमें खास

यह भी पढ़ें :

WhatsApp से कैसे भेजे बड़ी विडियो फाइल, जाने क्या हैं ट्रिक

Related Articles

Comments are closed.