छत्तीसगढ़ में कोरोना, पॉजिटिविटी दर हुई 6 प्रतिशत, आज 9631 हुए ठीक


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से , आज 4328 नए संक्रमित, 103 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की पॉजिटिविटी दर आज 6 प्रतिशत हो गई. प्रदेश में आज 4328 नए मरीज मिले हैं. वहीं 103 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 9631 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 70540 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 260 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

Alert, ब्लैक फंगस : आंख, नाक में ही नहीं पेट में भी हो सकता हैं

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 4328  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 260, दुर्ग से 140, बालोद से 127, बलौदाबाजर से 199, महासमुंद से 125, बिलासपुर से 148, रायगढ़ से 283, कोरबा से 182, जांजगीर-चांपा से 315, मुंगेली से 115, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 155, सरगुजा से 390, कोरिया से 302, सूरजपुर से 187, बलरामपुर से 345, जशपुर से 219, बस्तर से 116, कांकेर से 115 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp में जल्द आ सकता है यह नया फीचर, जाने क्या और कैसे करेगा काम

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 9631 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 103 लोगों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

मोहिनी एकादशी : जाने व्रत कथा, शुभ मुहूर्त और क्या हैं मंत्र

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 945694 हो चुकी हैं. 862660 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 70540 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 67142 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

CoviSelf  से घर में कैसे करें कोरोना की जांच, क्या हैं कीमत

Related Articles