छत्तीसगढ़ में कोरोना, पॉजिटिविटी दर हुई 8 प्रतिशत, आज 5212 नए संक्रमित


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस आज 9501 हुए ठीक, 113 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की पॉजिटिविटी दर आज 8 प्रतिशत हो गई. प्रदेश में नए मरीजों के मिलने का आकंडा भी कम हुआ है. आज  5212 नए मरीज मिले हैं. वहीं 113 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 9501 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 81466 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 240 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की तारीख बढ़ी, जाने क्या हैं, देखें आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 5212 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 240, दुर्ग से 116, बालोद से 119, धमतरी से 152, बलौदाबाजर से 256, महासमुंद से 187, बिलासपुर से 167, रायगढ़ से 392, कोरबा से 283, जांजगीर-चांपा से 290, मुंगेली से 192, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 138, सरगुजा से 452, कोरिया से 356, सूरजपुर से 462, बलरामपुर से 276, जशपुर से 222, बस्तर से 177, कोंडागांव 105, कांकेर से 133 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

उर्वशी रौतेला का बाथरोब में गॉर्जियस अंदाज, देखें फोटो

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 9501 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 113लोगों की मौत हुई जिसमे रायगढ़ जिले से सर्वाधिक 15 और रायपुर जिले में 13 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

Cyclone Yaas : ताउते के बाद मचा सकता हैं तबाही, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 936423 हो चुकी हैं. 842662 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 81466 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 66542 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

घर बैठे कोरोना की जांच हो सकेगी, ICMR ने टेस्टिंग किट को दी मंजूरी

Related Articles