छत्तीसगढ़ में कोरोना के सारे रिकार्ड धवस्त ,आज मिले 1884 नए मरीज

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा हैं. आज प्रदेशमे कोरोना के नये मरीज मिलने के सारे रिकार्ड फिर धवस्त हो गए. मंगलवार देर रात तक 1884 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 666 नए मरीज मिले हैं. इसमें पूर्व में मिले 453 मरीज शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15533 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज देर रात्रि जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर में कोरोना वायरस : अब घर-घर जाकर, ऑक्सी मीटर से होगी हर व्यक्ति की जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आज देर रात्रि के दुसरे बुलेटिन में आज मंगलवार देर रात्रि तक कुल 1884 नए जिसमे पूर्व में जारी 1514 मरीज शामिल हैं. इसके बाद देर रात्रि 370 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 213, दुर्ग से 17, गरियाबंद से 7, जशपुर से 6, बेमेतरा, कोरिया से 5-5, बलौदाबाजार से 4, सरगुजा, बलरामपुर से 3-3, मुंगेली व अन्य राज्य से 2-2, बालोद, बिलासपुर, महासमुंद, कांकेर से 1-1 और मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज 33 हजार के पार, आज 1514 नए मिले, 578 हुए ठीक

 

Related Articles