छत्तीसगढ़ में कोरोना के सारे रिकार्ड धवस्त आकंडा 10 हजार के पास, 53 मौते  


छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में आज भी सर्वाधिक नए मरीज

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज सारे रिकार्ड धवस्त हो गए एक दिन में ही दस हजार के करीब 9921 नए मरीज मिले हैं. रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक 26 मौते हुई हैं. पुरे प्रदेश में आज फिर रायपुर जिले में सर्वाधिक 2821 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही दुर्ग में 1838 और राजनांदगांव में 940 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 1552 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में आज कुल 53 मौते हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

Samsung Galaxy F62 जाने कैसे पाए सस्ते में खरीदने का मौका

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नजर आ रहा हैं. प्रदेश के 28 जिलों में से 18 जिलों में आज 100 से अधिक मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर,दुर्ग के बाद आज राजनांदगांव जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा सर्वाधिक रहा. साथ ही छोटे जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिल रहें हैं. प्रदेश के हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-

राशिफल : मेष, मिथुन, धनु राशि वालों के लिए आज का दिन हैं शुभ, वृषभ, तुला, वृश्चिक राशि वालें रहें सावधान

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को कुल 9921नए संक्रमित मिले हैं. उसमे रायपुर से 2821, दुर्ग से 1838, राजनांदगांव से 940, बालोद से 289, बेमेतरा से 276, कबीरधाम से 267, धमतरी से 274, बलौदाबाजार से 242, महासमुंद से 468, बिलासपुर से 545, रायगढ़ 189, कोरबा से 294, जांजगीर-चांपा 155, मुंगेली से 113, सरगुजा से 210, सूरजपुर 132, जशपुर से 209, कांकेर से 210 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर में कोरोना : अब इस संस्थान में कोरोना विस्फोट, जाने कितने नए संक्रमित मिले

Related Articles