छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 7 लाख के पास, आज 15563 नए संक्रमित, 14263 हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस 279 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के कुल मरीजों की संख्या 7 लाख के पास 697902 पहुँच गई हैं. आज भी कुल 15563 नए मरीज मिले हैं. वहीं 279 की मौत हुई हैं. जिमसे 60 लोगों की मौत पिछले सप्ताह में विभिन्न जिलों में हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 14263 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 118846 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1458 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोविशील्ड की कीमत घटाई सीरम ने , राज्यों को अब मिलेगी इस दर पर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम तक जिन 15563  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1458, दुर्ग से 1431, राजनांदगांव से 835, बालोद से 558, बेमेतरा से 286, कबीरधाम 442, धमतरी से 488, बलौदाबाजर से 757, महासमुंद से 622, गरियाबंद से 312, बिलासपुर से 1248, रायगढ़ से 1085, कोरबा से 1107, जांजगीर-चांपा से 950, मुंगेली से 549, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 248, सरगुजा से 464, कोरिया से 458, सूरजपुर से 358, बलरामपुर से 392, जशपुर से 521, बस्तर से 198, कोंडागांव 119, कांकेर से 502 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

भूपेश बघेल ने की कोविड वैक्सीन से सारे टैक्स हटाने की मांग

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 14263 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 219 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 58 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ रहा, जाने क्या आपके लिए भी हैं फायदा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7लाख के करीब 697902 हो चुकी हैं. 570995 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 118846 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. छत्तीसगढ़ में आज हुए किल टेस्ट की संख्या 59402 हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना संक्रमण में भाप : जाने कैसे और कब ले, क्या होगा फायदा

Related Articles