छत्तीसगढ़ में कोरोना का फिर बड़ा विस्फोट 395 नए मरीज मिले, 6 की मौत

रायपुर में भी कोरोना का प्रकोप जारी आज मिले 174 मरीज

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का आज फिर बड़ा विस्फोट हुआ हैं. 395 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में आज 6 सहित कुल 77 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं रायपुर में भी कोरोना का प्रकोप जारी हैं आज अभीतक 174 नए मरीज मिले हैं. प्रदेशमे आज 217 मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं.

यह भी पढ़ें :

अनलॉक रायपुर : कल से खुलंगे मंत्रालय सहित सभी सरकारी कार्यालय, जाने क्या हैं दिशा निर्देश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के रायपुर जिले में आज कल से भी अधिक 174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में गुरूवार को अभी तक कुल 395 नए मरीजों की पहचान की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने इस बात की पुष्टि की हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर में कोरोना वायरस : सेंट्रल जेल में 41 सहित रायपुर में 100 से अधिक नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए बुलेटिन में कहा गया हैं कि प्रदेश मे आज 395 नए मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमे रायपुर जिले से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर से 9, कोरबा, बलरामपुर से 8-8, गरियाबंद से 7, बालोद, महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 6-6, जशपुर से 3, धमतरी बालोद, सरगुजा, कोरिया से 2-2, बेमेतरा, सूरजपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

Realme 6i इन ऑफर्स के साथ सेल में मिल रहा है, इस फोन को देता है टक्कर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 217 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 48, रायपुर से 110, बिलासपुर से 13, कोरबा से 10 सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :

अनलॉक रायपुर : कल से अलग-अलग समय पर खुलेंगी दुकाने, बनी सहमति

 

Related Articles