छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी 13 मौतों के साथ आज 451 नए मरीज  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 199 मरीज हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का प्रकोप लगातार जारी हैं. आज 13 लोगों की मौत हुई हैं. जिसमे रायपुर से 9 लोग शामिल हैं. वहीं शाम तक 451 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 142 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 199 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4494 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:

रायपुर : राजधानी के बीच में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार, पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने किया विरोध

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 451 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 142, दुर्ग से 59, रायगढ़, कोरबा से 37-37, बस्तर से 22, बिलासपुर से 20, राजनांदगांव से 18, जांजगीर  से 15, कांकेर से 13, नारायणपुर से 12, बेमेतरा, कोंडागांव से 11-11, कोरिया से 9, बालोद से 8, गरियाबंद, कबीरधाम से 7-7, महासमुंद से 5, धमतरी, बलौदाबाजर, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर व अन्य राज्य से 3-3 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें:

अब सबको मिलेगा ई-पासपोर्ट, हर घंटे दस हजार पासपोर्ट जारी करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 199 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे राजनांदगांव से 30, रायपुर से 74, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 10, रायगढ़ से 23, जांजगीर से 11 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में चीनी ठग ने लूटे 1100 करोड़ रुपए, हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14481 हो चुकी हैं. 9857 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 4494 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 13 लोगों की मृत्यु हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

स्वतंत्रता दिवस 2020 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स का करेंगे सम्मान

Related Articles