रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही हैं. आज प्रदेश में औसत दर 2.1 प्रतिशत रही. प्रदेश में आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी हजार से कम 741 हैं. वहीं 15 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 1659 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 15932 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 59 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में मानसून : राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में हो सकती हैं भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 15932 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 15 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से केवल 1 मरीज की मौत हुई हैं.
यह भी पढ़ें :-
Weight Loss : क्या आप खाकर अपना वजन कम करना चाहते हैं, जाने कैसे होगा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 985691 हो चुकी हैं. 956459 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 159329 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 35205 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
मुकुल रॉय की हुई घर वापसी, ममता बनर्जी के समक्ष हुए टीएमसी में शामिल
आज 741 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,659 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/vywHcNWykP
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 11, 2021