छत्तीसगढ़ में कोरोना, आज 3306 नए संक्रमित, 7232 हुए ठीक, 96 की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9.5 लाख के पास

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण में नजर आ रहा हैं. पॉजिटिविटी दर में भी काफी कमी आई है. आज के आंकड़ों की अगर बात करें तो आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा 100 से निचे आ चूका हैं. मगर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रोंमे अभी भी बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. आज भी कुल 3306 नए मरीज मिले हैं. वहीं 96 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 7232 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 65774 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 152 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

Cyclone Yaas (यास तूफान) : अगले 12 घंटे में यहां बरपा सकता है कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम तक जिन 3306  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 152, बलौदाबाजर से 155, महासमुंद से 104, रायगढ़ से 216, जांजगीर-चांपा से 225, मुंगेली से 147, सरगुजा से 210, कोरिया से 254, सूरजपुर से 272, बलरामपुर से 179, जशपुर से 238, बस्तर से 115 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

Alert, ब्लैक फंगस : आंख, नाक में ही नहीं पेट में भी हो सकता हैं

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 7232 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 96 लोगों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

यास तूफान : रेलवे ने रद्द की और 25 ट्रेने, जाने कब और कौन सी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 949000 हो चुकी हैं. 870640 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 65774 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 50722 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : इस यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, देखें टाइम टेबल

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp में जल्द आ सकता है यह नया फीचर, जाने क्या और कैसे करेगा काम

Related Articles