छत्तीसगढ़ में कोरोना : अब ये भाजपा नेता हुए पॉजिटिव

 रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का संक्रमण कहर बन कर टूट रहा हैं. आम हो या खास कोई भी इसके कहर से नहीं बच पा रहा हैं. प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता पहले ही इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब आज भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. उन्होंने ट्विट कर ये जानकारी दी हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना : वैक्सीनेशन के बाद भी नगर सेना में कोरोना विस्फोट

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के पिछले कुछ दिनों ने रोज लगभग 14-15 हजार नए संक्रमित मिल रहें हैं. आज भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. उन्होंने स्वयं इसकी जानकारी टवीटर के माध्यम से दी हैं.

यह भी पढ़ें :-

सोने का भाव बढ़ा, चांदी में भी नजर आई तेजी, जाने क्या हैं आज की कीमत

अपने अधिकृत ट्विटर हेंडल में उन्होंने कहा कि मेरा और धर्मपत्नी जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है,चिकित्सकों की सलाह पर निजी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है अतः विगत दिवसों में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से आग्रह है,अपना टेस्ट समय पर करा ले एवं चिकित्सकों से परामर्श लेकर सुरक्षित रहें। आशा है सब मंगल हो!!

यह भी पढ़ें :-

T20 World Cup 2021 : भारत में कोरोना का दूसरा दौर, आयोजन होगा की नहीं, पढ़ें जवाब

Related Articles