छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगी शराब दुकाने, जाने क्या है समय और नियम

रायपुर(अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में भी शराब दुकाने कल से खुल जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी Lockdown के बाद केंद्र सरकार ने कल से शराब, पान मसाला, तम्बाकू की दुक्नो को खोलने की अनुमति दी हैं.

यह भी पढ़ें:

स्वास्थ्य कर्मियों की तरह अन्य लोगों को भी मिले बीमा का लाभ : भूपेश बघेल

गृह मंत्रलाय भारत सरकार के आदेश का पालन करते हुए राज्य में शराब दुकाने कल 4 मई 2020 से खुल जायेंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जारी किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सुबह 8 बजे से शाम को 7 बजें तक दुकानें खुलेंगी। अथवा जिले में निर्धारित की गई लाकडाउन की अवधि तक संचालित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ : रायपुर में भी सेना ने किया फ्लाई पास्ट, AIIMS पर की फूलों की बारिश, देखें विडियो

वर्तमान में फुटकर मदिरा दुकानो में देशी-विदेशी मदिरा के क्रय हेतु 2 बोतल, तथा बीयर के क्रय हेतु 4 बोतल की सीमा निर्धारित है। सोशल डिस्टेंसिंग,पर्सनल डिस्टेंसिंग तथा अन्य समस्त उपायो की पूर्ति सुनिश्चित रखते हुए दुकानों का संचालन होगा।

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए 4 नए हेल्पलाईन नम्बर जारी, 24×7 करेंगे काम

Related Articles

Comments are closed.