छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल इलेक्शन मोड़ में, धुआंधार दौरे और समीक्षाओं का चलेगा दौर  

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शीघ्र ही अब इलेक्शन मोड़ में नजर आने वाले हैं. प्रदेश में वे धुआंधार दौरा कर सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने वाले हैं. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता से सीधे रूबरू होंगे और अनेक संगठनों से बातचीत कर सरकार और जनप्रतिनिधियों के काम काज के बारे में जानकारी लेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे। इस दौरान वे सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि-विश्राम करेंगे तथा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे आम-लोगों, जनप्रतिनिधियों, समाज-सेवियों, व्यापारियों, महिला समूहों, कर्मचारी संगठनों, श्रमिक संगठनों से सीधे बातचीत करके शासन के कामकाज का फीडबैक लेंगे।

यह भी पढ़ें :

Jio और Airtel दे रहे ये धमाकेदार प्लान, जाने क्या हैं इसमें खास

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 07 मार्च से शुरु हुआ है जो 25 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यापक स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। अपने इस दौरे के दौरान बघेल विशेष रूप से गौठानों में चल रही गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। वे सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मिलेट मिशन, श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, वन अधिकार कानून, वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जल-जीवन मिशन आदि योजनाओं, कार्यक्रमों तथा अभियानों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) इस दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे तथा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें :

अनन्या पांडे (Ananya Panday), रेड बिकिनी में ढा रहीं कहर, देखें तस्वीरें

Related Articles

Comments are closed.