छत्तीसगढ़ : भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त, पढ़ें क्या हुआ निर्णय

राज्यपाल के अभिभाषण और अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण वृद्धि को कैबिनेट ने दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 16 को

रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र कल 16 जनवरी को होना हैं. इसके पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई. इसमें राज्यपाल के अभिभाषण, अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण, पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : भाजपा पार्षदों ने कहा अब इस्तीफा नहीं देना चाहते

बैठक खत्म होने के बाद मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने बताया कि बैठक में केवल दो विषयों पर ही बात हुई. जिसमे राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी देने के साथ ही 126 वें संविधान संशोधन को अनुसमर्थन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.126 वें संविधान संशोधन के तहत केन्द्र सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण देने की सीमा को दस साल बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके तहत संसद के अलावा 50 फीसदी राज्यों का अनुसमर्थन हासिल करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : नये निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने लिया पदभार

 

Related Articles