छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री के एक और ओएसडी की पत्नी का मामला EOW को  

रायपुर(अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के एक और ओएसडी (OSD) की पत्नी का मामला भी EOW को सौंप दिया गया है। अरूण बिसेन की पत्नी की NRDA में नियुक्ति में अनियमितता मामले की शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद प्रकरण आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों (EOW) को सौंप दिया गया है। शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने आवास एवं पर्यावरण विभाग से प्रतिवेदन मांगा था। अरूण बिसेन की पत्नी जागेश्वरी बिसेन की एनआरडीए में आईटी एक्सपर्ट के रूप में नियुक्ति की गई थी।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : क्रूज पर हो सकती हैं भूपेश बघेल कैबिनेट की अगली बैठक

एनआरडीए के सीईओ ने जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। यह कहा गया कि मेसर्स ली एसोसिएट के द्वारा जागेश्वरी बिसेन को अटल नगर विकास प्राधिकरण के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंफ्रा प्रोजेक्ट सलाहकार के रूप में आईटी एक्सपर्ट के पद पर नियुक्त किया गया था। श्रीमती बिसेन ने 5 अप्रैल 2017 को कार्यभार ग्रहण किया और उनके द्वारा 6 अप्रैल 2019 तक अपनी सेवाएं प्रदान की गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जागेश्वरी बिसेन की नियुक्ति ली एसोसिएट साउथ एशिया द्वारा की गई थी। उन्हें एनआरडीए द्वारा सीधे कोई भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा एनआरडीए द्वारा ली एसोसिएट को आईटी रिसोर्स के मद में कुल 23 लाख 39 हजार 533 रूपए का भुगतान किया गया। मेसर्स ली एसोसिएट द्वारा जागेश्वरी बिसेन को किस दर पर भुगतान किया गया। इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है।  

यह भी पढ़ें :

पेट्रोल, डीजल हुआ सस्ता, कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी

बताया गया कि प्राधिकरण द्वारा आईटी एक्सपर्ट पद के लिए 5 से 7 वर्ष का अनुभव चाहा गया था। किन्तु जागेश्वरी बिसेन द्वारा 4 वर्ष 10 माह का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया। इस सिलसिले में एनआरडीए के तत्कालीन सीईओ से जानकारी चाही गई थी, लेकिन यह कहा गया कि संबंधित दस्तावेजों की उपलब्धता के बिना जानकारी प्रदाय करना संभव नहीं है। जांच रिपोर्ट के बाद आर्थिक अपराध ब्यूरों को जांच के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ का 28वां जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कल आएगा अस्तित्व में

उल्लेखनीय हैं कि इसके पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री के एक और ओएसडी रहें ओपी गुप्ता और उनकी पत्नी बहुचर्चित पॉक्सो तथा 376 मामले में पति के साथ सह अभियुक्त हैं.

यह भी देखें :

एग्री युनिफेस्ट 2019-20 रायपुर : गरबा नृत्य ने थिरकने पर किया मजबूर, देखें विडियो

 

Related Articles