रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पुलिस (Police) विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले (Transfer) किये गए हैं. इसमें ASP, DSP और CSP स्तर के दर्जनों अधिकारियों की इधर से उधर किया गया हैं। राजधानी के कई अधिकारियों को भी हटाया गया हैं।
यह भी पढ़ें :
IND vs NZ : 5 विकेट से जीत के साथ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप
रायपुर में सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल को सुकमा भेजा गया है। वहीं रायपुर के आजाद चौक डीएसपी नसरूल्ला सिद्दीकी को सीएसपी सिविल लाइन बनाया गाय है। अजय कुमार शर्मा को सीएसपी माना से डीएसपी चंद्रखुरी भेजा गया है। वहीं डीएसपी चंद्रखुरी सुभाष दास को एसडीओपी बलौदाबाजार बनाया गया है।
यह भी देखें :
अभिनेत्री आयशा शर्मा फिर हुई ट्रोल, बहन नेहा के साथ किया बोल्ड फोटोशूट, फैंस कर रहे पसंद
एडिश्नल एसपी धर्मेंद्र कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय से नारायणपुर का बटालियन का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है। बलौदाबाजार के एएसपी जेआर ठाकुर को कवर्धा बटालियन का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है। राजश्री मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पीटीएस माना, नेहा पांडेय को एएसपी, आईजी दुर्ग, मेधा टेम्भूकर को एएसपी महासमुंद बनाया गया है। देखें पूरी सूचि :-
यह भी पढ़ें :
SBI क्लर्क पद के लिए प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड
देखें पूरी सूचि :-
+
Comments are closed.