नई दिल्ली/रायपुर (अविरल समाचार). कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस प्रश्न का हल निकाला जा चूका है. मगर छत्तीसगढ़ में ज्यादा कशमकश नजर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी दावेदार आज शाम रायपुर आने वाले थे लेकिन आम सहमती नहीं बन पाने के कारण इन्हें पुनः राहुल गांधी के निवास बुला लिया गया है. रायपुर में शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होनी थी.
दावेदारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव, प्रदेश में कांग्रेस के एकमात्र सांसद ताम्रध्वज साहू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत शामिल है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों की तर्ज पर यहाँ भी उप मुख्यमंत्री का फार्मूला काम नहीं आया दोनो प्रमुख दावेदार बघेल और सिंहदेव इस बात के लिए सहमत नहीं है. ताम्रध्वज साहू के नाम पर अन्य तीनो दावेदारों ने असहमति जता दी है. इससे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी असमंजस कायम हैं. इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं की इस लड़ाई में किसी और के नाम भी लाटरी लग सकती हैं.