छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस के 2 और मरीज हुए ठीक, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

रायपुर (अविरल समाचार) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) :छत्तीसगढ़ के लिए आज फिर राहत भरी खबर हैं. आज कोरोना वायरस के 2 और  मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें एम्स रायपुर से जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एक ट्विट के माध्यम से ये जानकारी दी हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्मंत्रियों के साथ बैठक 27 अप्रेल को

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा किये गये ट्विट में उन्होंने जान्करीदी हैं कि प्रदेश के दो और कोरोना वायरस के मरीज जो एम्स रायपुर में भर्ती थे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. उन्होंने शेष मरीजों के भी जल्द ही ठीक होने की उम्मीद जताई हैं.  

उल्लेखनीय हैं कि अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 36 पॉजेटिव मरीज मिले थे, जिनमें से 28 मरीज अभी तक पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं, जबकि 8 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी एम्स रायपुर में जितने भी मरीज थे वे सभी प्रदेश के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट कोरबा जिले के कटघोरा से हैं.

यह भी पढ़ें :-

इमरजेंसी में एक से दूसरे शहर या दूसरे राज्य में जाने के लिए कैसे बनेगा पास

Related Articles