छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र अजीत जोगी की अंतिम यात्रा, सागौन बंगले से गृह ग्राम रवाना,

रायपुर : छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र अजीत जोगी की राजधानी रायपुर स्थित निवास से अंतिम यात्रा उनके गृहग्राम गौरेला के लिए निकल गई है. जोगी को अंतिम विदाई देने सैकड़ों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा हुआ है. उनके चाहने वालों का घर से लेकर सड़कों पर तांता लगा है. कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टनसिंग और मास्क की अनिवार्यता जरूरी है. जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

बता दें कि 74 वर्षीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. इमली का बीज उनके गले में फंस गया था. अजीत जोगी शुरु से अस्पताल में कोमा में थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. जहां शुक्रवार को 3.30 बजे जोगी का निधन हो गया.

Related Articles