रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव प्रतिशत में जरुर कमी आई हैं. मगर लोग लगातार अपनों को खोते जा रहें हैं. जिसमे आम और खास दोनों शामिल हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आज एक और नेत्री पिछले 18 दिनों से कोरोना से जंग लड़ते हुए आज हार गई.
यह भी पढ़ें :-
Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जाने क्या हैं फीचर और कीमत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलम (45) वर्ष का मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन लेवल लगातार कम होने के कारण निधन हो गया. वे पिछले 18 दिनों से कोरोना से जंग लड़ रही थी.
यह भी पढ़ें :-
गूगल मैप्स में मिल सकती हैं बिस्तरों और ऑक्सीजन उपलब्धता की जानकारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलम करीब 18 दिन से बीमार थीं. उन्हें उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. संक्रमण के चलते कांग्रेस की यह दूसरी महिला नेता की मौत है. इससे पहले गरियाबंद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता राठौर की 6 अप्रैल को मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें :-