छत्तीसगढ़ में 3 महीने बाद खोले गए शॉपिंग मॉल, क्लब, होटल और रेस्टोरेंट, कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था

रायपुर : कोरोना संकट के चलते 3 महीने बाद छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से शॉपिंग मॉल, क्लब, होटल और रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं. हालांकि शॉपिंग मॉल के अंदर मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. कल ही राज्य सरकार ने इन सभी को खोलने की अनुमति देते हुए आदेश जारी किया था.

इस मामले में निजी मॉल के जनरल मैनेजर राज कुजूर ने बताया कि आज हमें खुशी हुई कि मॉल खोले गए है. यहां तमाम एहतियात बरती जाएगी. हर घंटे मॉल को सेनिटाइज किया जाएगा. आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रिननिंग की जाएगी. हमारे पास पर्याप्त गार्ड मौजूद है, यदि किसी तरह से भीड़ बढ़ती है तो उसे नियंत्रित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मॉल के अंदर संचालित दुकानों में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कस्टमर्स की संख्या ज्यादा न हो. अधिक संख्या होने पर उन्हें बाहर इंतजार करने भी कहा जाएगा.

Related Articles