छत्तीसगढ़ में कोरोना के 547 मरीज मिले , एक ही दिन में 45 नये संक्रमितों की हुई पहचान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या देर शाम और बढ़ गयी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में अभी तक 45 नये केस आये हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 547 पहुंच गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 425 है। 121 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज सबसे ज्यादा बिलासपुर से 11 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर से 9 नये केस सामने आये हैं। बेमेतरा और रायगढ़ से 5-5 नये मरीज मिले हैं। जबकि कोरबा से 4, रायपुर और धमतरी से 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं मुगेली से 2, बालोद, गरियाबंद और जगदलपुर से 1-1 नये मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 81 मरीज मुंगेली में मिले हैं, वहीं बिलासपुर में 55 मरीज अभी एक्टिव हैं, जिनका ईलाज अस्पतालों में चल रहा है। बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा 181 केस हैं। वहीं अगर अन्य जिलों की बात करें तो जशपुर से भी 41 केस हैं।

Related Articles