रायपुर (अविरल समाचार) :छत्तीसगढ़ के बीजापुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी और तेलंगाना से लौटे एक मजदूर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इधर महिला एवं बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. ये अधिकारी कुछ दिन पहले ही बिलासपुर से लौटे थे. इसकी पुष्टि कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की है.
वहीं भैरमगढ़ के मंगलनार में मिला संक्रमित मरीज तेलंगाना से लौटा था. इसकी भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला रवाना हो गया है. इसकी पुष्टि CMHO डॉ. बी आर पुजारी ने की है.
इससे पहले सीआरपीएफ 229 बटालियन के 2 जवान कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसमें से एक जवान ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुका है. वहीं मुरकीनार क्वारंटाइन सेंटर में 1 मजदूर कोरोना संक्रमित मिला था, इसके 2 अन्य साथियों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
बता दें कि बीजापुर जिले में कुल 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से एक मरीज ठीक हो चुका है, जबकि 4 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.