छग : सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा भेजे गए निमंत्रण को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को सिक्किम (Sikkim) के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tmang) को दिया।

यह भी पढ़ें :

हरियाणा : कम नंबर आने पर प्राचार्या ने छह बच्चों का मुंह काला कर स्कूल में घुमाया

भगत ने मुख्यमंत्री तमांग से मुलाकात कर उन्हें 27 दिसम्बर से होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Competition) में छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया. भगत ने मुख्यमंत्री तमांग से सिक्किम के लोक कलाकरों को नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ भेजने का आग्रह भी किया.

यह भी पढ़ें :

शहर का संग्राम 2019 : 10 हजार से अधिक नेता आजमाएंगे किस्मत

मुलाकात के दौरान भगत ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं की जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव से एक दूसरे की संस्कृति और परम्पराओं को जानने का अवसर मिलेगा। भगत ने मुख्यमंत्री तमांग को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें :

रायपुर में दिन दहाड़े दो युवतियों की हत्या, पुलिस की टीम मौके पर

Related Articles