रायपुर (एजेंसी)। राज्य शासन द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं तक 44 हजार 580 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। गत वर्ष 40 हजार 254 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 10 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी निजी विद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं।
संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्रता होने के बाद जिन विद्यार्थियों ने एक ही विकल्प भरा था और जिनको अब तक प्रवेश नहीं मिला है। उन्हें एक बार फिर से विकल्प भरने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अपने घर के नजदीक शेष विद्यालयों में प्रवेश के लिए सीट रिक्त हैं, वहां के लिए विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं।