छत्तीसगढ़ : मंत्री शिव डहरिया ने निज सहायक को हटाया

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) की सरकार बने 1 वर्ष हो गया हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के निजी स्थापना में पदस्थ कर्मियों को रखने और हटाने का सिलसिला अभी भी जारी हैं. अब नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने अपने निज सहायक को हटा दिया हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बागियों को अंतिम चेतावनी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने अपने निज सहायक अजितेश पाण्डेय को बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं. उन्हें उनके मूल विभाग श्रम विभाग में भेज दिया गया हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : टामन सिंह सोनवानी बने भूपेश बघेल के सचिव

इसके पूर्व भी शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने अपने विशेष सहायक के रूप में अपनी पत्नी की पदस्थापना कर दी थी. संगठन और वरिष्ठ नेताओं द्वारा विरोध होने पर उन्हें हटाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निज सचिव रहें अजित मढ़रिया (बजरंगी) को कुछ समय पहले ही हटाया गया हैं. इसके अलावा अन्य मंत्रियों के निजी स्टाफ को लेकर भी विवाद होता रहा हैं.

यह भी पढ़ें :

‘पानीपत’ में महाराज सूरजमल के गलत चित्रण का आरोप, विवादित सीन हटाने के बाद भी मंत्री ने की बैन करने की मांग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर जहां सरकार की छवि को राष्ट्रिय स्तर पर चमका रहें हैं वहीँ ये बातें सरकार की छवि को खराब करने का काम कर रही हैं.

Related Articles